पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर विधवा पेंशन को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही विधवा पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपए की जाएगी। इस ट्वीट को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ वही ट्वीट कर रहे हैं जो उन्होंने 15 महीने की सरकार आने के पहले किये थे। कमलनाथ झूठे वादों के लिए केजरीवाल से ट्रेनिंग ले रहे हैं।