#russia #ukraine #putin
Putin Connection To Mysterious Deaths In Russia: पुतिन के दोस्तों-आलोचकों की मौत का क्या हैं रहस्य? पिछले एक साल के अंदर रूस के 10 से ज्यादा रइसों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर के संबंध किसी न किसी तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रहे हैं। इनमें से कई तेल और गैस के व्यवसाय से जुड़े हुए थे। आज हम आपको ऐसी ही कुछ रहस्यमयी मौतों के बारे में बताएंगे।