एमपी के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार विवादों में बने हुए हैं, पहले गोविंद सिंह को ससुराल पक्ष से करोड़ों की जमीन दान में मिली, उसके बाद उन्हीं की पार्टी के पूर्व नेता ने उनकी शिकायत पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज तक की। जिसके बाद 26 दिसंबर को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गोविंद सिंह राजपूत को दान में मिली जमीन को अटैच करने के लिए आयकर विभाग में आवेदन दिया, तो वहीं अब ताजा विवाद उनकी पत्नी के वीडियो से उठा है, सोशल मीडिया पर वायरल उनकी पत्नी का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। चलिए पहले आपको वीडियो दिखाते हैं।