Rajasthan की राजनीति में अपनी बेबाक राय रखने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधायक संयम लोढ़ा गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष पर सिरोही जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में खर्राटे लेते नजर आ रहे हैं। बैठक के दौरान सिरोही के जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिरा रहे थे। इसी दौरान सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा खर्राटे ले रहे थे। बैठक में मौजूद एक युवक ने विधायक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।