Atal Bihari Vajpayee पर विवादित टिप्पणी पर घिरे Congress के ये नेता, विवाद बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

2022-12-26 3

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कांग्रेस ने गौरव पांधी ने ऐसा कुछ ट्वीट कर दिया कि राजनीति में फिर कांग्रेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं...इस पर लगातार बीजेपी उनका घेराव कर रही है...पांधी ने वाजपेयी पर अंग्रेजों का मुखबिर होने के आरोप लगाए. बीजेपी ने पलटवार करते हुए पांधी से मांफी मांगने को कहा और कांग्रेस से निकालने को भी कहा. हालांकि खबर ये भी है कि कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने विवाद के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। लेकिन इस ट्वीट ने चर्चाओं को हवा दे दी है#congress #atalbiharivajpayee #gauravpandhi #shehzadpoonawalla