This year has been very special for Alia Bhatt and Ranbir Kapoor. In the same year they got married and held each other's hands forever. Just a few months back, little angel Raha was born in their house. Talking about the film, their first movie together 'Brahmastra' was also released this year and was a super hit. Now when everything is happening so much, then why shouldn't the celebration of Christmas also be celebrated with pomp. Yes, this time Bhatt and Kapoor family celebrated Christmas together. Aaliya has shared inside photos of the party on social media, which are going viral.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए ये साल बहुत खास रहा। इसी साल उन्होंने शादी की और हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। अभी कुछ महीने पहले ही उनके घर नन्ही परी Raha ने जन्म लिया। फिल्म की बात करें तो उनकी दोनों की एकसाथ पहली मूवी 'ब्रह्मास्त्र' भी इसी साल रिलीज हुई और सुपरहिट रही। अब जब सबकुछ इतना हैपनिंग रहा तो क्रिसमस का सेलिब्रेशन भी क्यों ना धूमधाम से मनाया जाता। जी हां, इस बार भट्ट और कपूर फैमिली ने एकसाथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया। आलिया ने सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।
#AliaBhatt #Chrstmas2022