Tunisha Sharma Suicide Case: जिस सेट से बनाया Video, वहीं वॉशरूम से चंद घंटे बाद मिली डेड बॉडी

2022-12-25 0

Tunisha Sharma Suicide Case: जिस सेट से बनाया Video, वहीं वॉशरूम से चंद घंटे बाद मिली डेड बॉडी

TV Actor Tunisha Sharma Suicide Case: सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Dastaan-e-Kabul) की फेम एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) का शव सेट पर वॉशरूम से मिला. पुलिस ने दरवाजा तोड़ बॉडी निकाला. हत्या-आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा सेट पर वॉशरूम गईं और काफी देर तक नहीं लौटीं. जब दरवाजा तोड़ा गया तो वो अंदर लटकी मिलीं. तुनिशा ने अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Dastaan-e-Kabul) में शहजादी मरियम की भूमिका निभाई थी. हालांकि तुनिशा ने एक्टिंग की दुनिया में बाल कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल और फिल्मों में काम किया था.

#TunishaSharma #TunishaSharmaSuicide #tvactress