Bagpath: बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला,सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय दिया

2022-12-25 77

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिनौली खंड का रविवार को बिनौली गांव में बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए चले। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल स्वयं सेवकों का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।