बच्चों में क्रोध की समस्याओं पर चर्चा
2022-12-25
49
एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया (एसिकॉन—2022) की 51वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस का समापन शनिवार को बिरला ऑडिटोरियम में हुआ। कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन चिकित्सकों ने डायबिटीज, ओस्टोप्रॉसेस, पीयूष ग्रंथि, मोटापा और बच्चों में क्रोध की समस्याओं को लेकर चर्चा की।