17 दिसंबर को भारत ने बांग्लादेश को ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की इस वर्ल्ड क्लास टीम में मध्यप्रदेश के सोनू गोलकर भी शामिल थे। भोपाल के सोनू गोलकर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। सोनू गोलकर टीम के बी-1 कैटेगिरी के प्लेयर हैं। यानी 100 फीसदी दृष्टिबाधित हैं। सोनू गोलकर ने द सूत्र संवाददाता से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड प्लेयर्स के लिए क्रिकेट खेलना कितना चुनौतीपूर्ण होता है।