Bagpat: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था नर्सिंग होम

2022-12-24 62

Bagpat: बिना डिग्री व स्त्री रोग विशेषज्ञ के बैगर महिलाओं की कराई जा रही डिलीवरी की शिकायत पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर की पटटी चौधरान में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम में औषधि कक्ष, डिलवरी रूम को सीज करते हुए मौके से प्रतिबंधित इंजेक्शन की बड़ी मात्रा को भी बरामद किया है।

Videos similaires