दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं..जिन्हें आप भी देख कहेंगे कि वाह कितनी अच्छी तस्वीर है...ये तस्वीर बयां करती है कि जब काफी टाइम बाद एक बेटा अपनी मां से मिलता है तो ऐसी ही मार्मिकता वाली छवि देखने को मिलती है..
दरअसल राजधानी में यात्रा में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं...और थोड़ी दूर तक वो राहुल गांधी के साथ भी चलीं...इस दौरान मां सोनिया ने बेटे राहुल गांधी को गले लगाकर खूब प्यार किया...बेटे के साथ सोनिया गांधी के भावुक पलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है
#bharatjodoyatra #rahulgandhi #rahulindelhi #congress #delhicongress