इटारसी रेल माल गोदाम की वजह से गोदाम के आसपास रहने वाली करीब 25 हजार की आबादी बेहद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है... द सूत्र ने सबसे पहले ये खबर दिखाई थी और इसके बाद बड़ा असर भी हुआ है... और एनजीटी में याचिका भी दायर की गई थी... एनजीटी ने एक ज्वाइंट कमेटी बनाकर पूरे मामले में रिपोर्ट देने को कहा था... ज्वाइंट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है और द सूत्र की खबर पर मुहर लगाई है...