Pathan Movie Controversy: फिल्म 'पठान' पर विवाद, क्या बोले शाहरुख खान? | SRK | Deepika Padukone

2022-12-22 2

#yebharatkibaathailive #indiachinafaceoff #tawang #pmmodi #pathanmovie #sharukhkhan
#pathan #shahrukhkhan #bycottpathan #narrotammishra #bjp #bollywood #primetime #news #bycottbollywood #rashidkamaal #r24news #hindifilm

Boycott Pathan is on troll on social media. Who is behind this, check this video. Negative people say Pathaan Movie Will Not Release. Positive people say-no issue at all.

भारत में पिछले एक हफ्ते से शाहरुख़ खान (SRK) की आने वाली फिल्म Pathaan पर बवाल चल रहा है. कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म को Boycott करना चाहिए क्योंकि इस फिल्म का एक गाना 'Besharam Rang' हिन्दुओं कि भावनाओं को आहत करता है. मध्यप्रदेश के गृह राज्य मंत्री Narottam Mishra ने सबसे पहले ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर आपत्ति दर्ज की थी. इसके बाद से ही फिल्म ‘पठान’ और ‘भगवा बिकिनी’ को लेकर विवाद शुरू हो गया था. कई हिन्दू संगठनों और भाजपा के नेताओं ने इस गाने पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्म में दिखाए जा रहे दृश्य भारतीय परम्परा के खिलाफ है. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के एक मुस्लिम उलेमा बोर्ड ने भी इस फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है
इन्ही सारी आपत्तियों के बीच हम पहुंचे दिल्ली के Janpath Market में जहां हमने आम जनता से इस मुद्दे पर उनके विचार जानने चाहे, क्या कहा दिल्ली कि जनता ने, आइये देखते है इस वीडियो में.