NagarNigam Chunaw 2022:प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

2022-12-22 2


प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

कटिहार में दूसरे चरण में होने वाले नगर निगम चुनाव 28 दिसंबर को है और इसी को लेकर सभी प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जारी है इसी को लेकर आज कटिहार के मेयर प्रत्याशी पुष्पा देवी कटिहार के रामनगर पहुंची अपने समर्थकों के साथ वोट मांगी। मेयर प्रत्याशी पुष्पा देवी ने कहा कि मैं पुर में भी डिप्टी मेयर पद पर रह चुकी हूं और हमने नगर निगम के कार्यभार को संभाला है हमारे पास तजुर्बा है और कटिहार के लोग मुझे पूर्ण समर्थन दे रहे हैं और मेरा प्रयास रहेगा कि अगर कटिहार के मतदाता मुझे मौका देंगे तो मैं नगर निगम की सभी योजनाओं का लाभ आम आवाम तक पहुंच जाऊंगी, भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगी विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

Videos similaires