तानसेन समारोह को लेकर उठे सवाल; जो कभी नहीं हुआ, वो इस बार हो गया

2022-12-22 43

ग्वालियर के प्रसिद्ध तानसेन समारोह को विश्व पटल पर लाने की कोशिश में मप्र सरकार के संस्कृति विभाग ने ऐसा फैसला ले लिया कि ये समारोह विवादों में घिर गया है... दरअसल ये पूरा मामला तानसेन समारोह के मंच पर हुए अफ्रीकन डांस से जुड़ा हुआ है... जिसे लेकर संगीतज्ञों और कलाप्रेमियों ने कड़ी आपत्ति जताई है...

Videos similaires