नई सड़क अधूरी, पुरानी चलने के लायक नहीं, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
2022-12-22 7
गेवरा रोड से बंद यात्री ट्रेन को चालू करने की मांग को लेकर लोगों ने लगभग नौ किलोमीटर तक पदयात्रा निकाली। रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्टेशन के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बंद गाडिय़ों को चालू करने मांग की।