एसीसी प्लांट बंद होने पर ट्रक ऑपरेटरों ने निकाली रोष रैली, ट्रक संचालकों ने अदाणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
2022-12-22 25
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा में अदाणी का एसीसी प्लांट बंद होने के विरोध में बीडीटीएस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रक ऑपरेटरों ने बीडीटीएस ग्राउंड से एसीसी गेट तक रोष रैली निकाली। ट्रक संचालकों ने अदाणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।