लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी...यूपी के ज़िला बरेली के एक परिषदीय विद्यालय में ये दुआ यानी प्रार्थना कराने पर दो शिक्षकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हो गया है. विश्व हिंदू परिषद ने सरकारी स्कूल में दुआ कराने का विरोध किया. और पुलिस में शिकायत की थी.
2022-12-22
5