Mirzapur: पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी सानिया मिर्जा, एनडीए की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया

2022-12-22 38

सानिया मिर्जा को एनडीए की महिलाओं की 19 सीट में से दूसरा स्थान मिला है। सानिया देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली है। प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही इंटर कॉलेज पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की।