महोबा डिपो की खटारा रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

2022-12-22 21

झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सुगिरा गांव के पास राठ से सवारियां भरकर महोबा आ रही चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटे व धुआं उठने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस रोक दी। जिससे सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना के आधा घंटे बाद भी फायर बिग्रेड के न पहुंचने से बस पूरी तरह जल गई। बस में आग लगने की घटना से करीब एक घंटे आवागमन प्रभावित रहा।

Videos similaires