अहमदाबाद. शहर के दाणापीठ क्षेत्र में बुधवार सुबह महानगरपालिका AMC संचालित एएमटीएस AMTS की रूट नंबर 14 की एक बस के अचानक ब्रेक फैल हो जाने से बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान चालक ने सतर्कता बरते हुए हुए जान हानि को टाल दिया। अतिव्यस्त रहने वाले इस रोड पर एएमटीएस AMTS बस बीआरटीएस BRTS