कोहरे ने थामी रफ्तार, 10 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन, बस और हवाई जहाज की यात्रा भी प्रभावित

2022-12-21 1,152

आने वाले दो दिन कोहरे के लिहाज से चेतावनीपूर्ण है, इसलिए घर से बाहर ध्यान से निकलें। खासकर वाहन चलाते वक्त बहुत सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने अभी दो दिनों तक प्रदेश में कहीं घने तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। बुधवार और गुरुवार कड़ाके की ठंड रहने वाली है।

घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। दिल्ली से आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनें मंगलवार को देर से आईं। हिसार से आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह की जगह रात में करीब 10 घंटे 45 मिनट और वैशाली एक्सप्रेस शाम को 7 घंटे 42 मिनट की देर से पहुंची। ठंड में ट्रेन के इंतजार में यात्री और रिसीव करने गए परिजन परेशान हो गए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires