ठंड में ड्राई स्किन ध्यान रखने का सही तरीका । ठंड में ड्राई स्किन का कैसे करें केयर । Boldsky

2022-12-21 49

सर्दियों के गुलाबी मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम को तो वैसे खासा पसंद किया जाता है। लेकिन इसी सीज़न में हमारी स्किन ड्राई होने लगती है।स्किन ड्राई होने की वजह से वो फटने लगती है और फिर चेहरे पर रेडनेस दिखने लगता है।ऐसे में इस मौसम में हमें अपने चेहरे की एक्स्ट्रा देखभाल करनी पड़ती है।अगर आप अगर आप नहीं चाहते इस मौसम में आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या हो तो इन कुछ असरदार नुस्खों को जरूर फॉलो करें।आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आप इस मौसम में स्किन के रूखेपन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

The pink season of winter has knocked. This season is liked a lot. But in this season, our skin starts getting dry. Due to dryness of the skin, it starts cracking and then redness starts appearing on the face. In this season, we have to take extra care of our face. If you do not If you have any problem related to skin in this season, then definitely follow these some effective tips. Today we will tell you about some such home remedies by which you can easily control dryness of skin in this season.

#Dryskinproblem

Videos similaires