Lucknow: गोमती नदी में समा गई कार, दो सकुशल निकले, दो की तलाश जारी

2022-12-20 3

Lucknow: गोमतीनगर के रिवरफ्रंट स्थित कुकरैल नाले के पास मंगलवार रात साढे 9 बजे कार सवार चार लोग व एक कुत्त नदी में डूब गए। नदी में डूबते ही दो युवक स्थानीय युवकों की मदद से किसी तरह बच कर निकल आए। लेकिन एक युवती, युवक व कुत्ता नदी में डूब गए।