Chhattisgarh: हैंड ड्रिलर गले में घुसाकर की हत्या, बिस्तर पर मिली खून से सनी लाश
2022-12-20 79
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। लकड़ी की बनी हैंड ड्रिल से युवक का गला छेद दिया गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक का खून से लथपथ शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। हत्या का पता मंगलवार को चला जब युवक के परिजन घर पहुंचे।