SPS ने कोरोनाकाल में काटी टीचर का सैलरी, HC ने चेयरमैन और प्रिंसिपल को जारी किया अवमानना नोटिस

2022-12-20 17

राजधानी भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल को कोर्ट ने अवमानना के मामले में पिछली सुनवाई में जमकर फटकार लगाई थी... लेकिन इसके बाद भी सागर पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कोई सबक नहीं ले रहा... अब ताजा मामला कारोनाकाल में स्कूल टीचर की सैलेरी नहीं देने और उसे जॉब से निकालने से जुड़ा है... टीचर ने कोर्ट से गुहार लगाई थी और कोर्ट ने अवमानना को लेकर सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल और सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर भोपाल की प्रिंसिपल मधुबाला चौहान को नोटिस जारी किया है... नोटिस का जवाब 31 जनवरी से पहले देना है...

Videos similaires