अपनी पत्नी की कर्जमाफी पर क्यों कन्फ्यूज हुए कृषि मंत्री कमल पटेल?

2022-12-20 125

जब भी विधानसभा का सत्र शुरू होता है किसान कर्जमाफी का मुद्दा किसी न किसी तरह से उठ ही जाता है... यानी ये बोतल का ऐसा जिन्न है जो हर सत्र के दौरान बोतल से बाहर आ जाता है... आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है और अब तो चुनाव भी नजदीक है... इस बार कांग्रेस उन दस्तावेजों को लेकर सामने आ गई जिसमें बीजेपी नेताओं और उनके परिजन के भी कर्ज माफ हुए थे... इन दस्तावेजों में दर्ज है कि कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी का भी कर्ज माफ हुआ था... अब कृषि मंत्री कमल पटेल कांग्रेस के इन दस्तावेजों से कन्फ्यूज हो गए...

Videos similaires