कहानी संत हिरदाराम की, भोपाल गैस त्रासदी के वक्त शुरू किया था आई हॉस्पिटल; आज लाखों मरीजों को मिलता है लाभ

2022-12-20 82

20 दिसंबर 2006...इस तारीख को भोपाल के लोग भूल नहीं पाते खासतौर पर सिंधी समुदाय के लोग, यही वो तारीख है जिस दिन धर्मगुरू संत हिरदाराम ने 101 साल की उम्र में देह त्याग की थी। संत हिरदाराम आज हमारे बीच नहीं है कि लेकिन उनके अनुयायी आज भी देश और विदेशों में हैं। 21 सितंबर 1906 को सिंध प्रांत के खैरपुर रियासत के छोटे से कस्बे बिहिणन में जन्मे हिरदाराम आखिरकार संत हिरदाराम कैसे बने?

Videos similaires