हिमाचल के बाद अब प्रियंका गांधी को तेलंगाना की नई जिम्मेदारी मिली है. खबर है कि यहां भी आग बुझाने की जिम्मेदारी नई संकटमोचन प्रियंका गांधी को मिली है. वही इससे पहले प्रियंका गांधी हिमाचल में बड़ी भूमिका निभा चुकी है, यहां जारी नेताओं के बीच खींचतान को प्रियंका ने काफी आसानी से हल कर दी थी.
#priyankagandhi #himachalcongress #sukhwindersinghsukkhu #soniagandhi