Bharat Jodo Yatra : Amethi के मिशन पर जल्द दिखेंगे Rahul Gandhi ,यूपी में भी यात्रा की तैयारी

2022-12-20 2,754


स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता अजय राय भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कहते हुए अजय राय ने कुछ ऐसा कहा कि हंगामा शुरू हो गया है। इस पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘सुना है कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।’ स्मृति यहीं नहीं रुकी उन्होंने राहुल और सोनिया को भी नसीहत दे डाली। अमेठी की सीट से राहुल गांधी को हराने के बाद से ये सीट गाहे बगाहे सुर्खियों में रहती है। इस बार तो मामला बिगड़े बोल का है तो निश्चित ही ये बहस इतनी जल्दी नहीं थमेगी।