सुपौल से हमारे संवाददाता MD,NAZIR,ALAM का रिपोर्ट।
भारत- नेपाल सीमा पर तैनात 45 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पूर्व सूचना के आधार पर भीम नगर शैलेशपुर से लगे पिलर संख्या 205 के निकट 600 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां बरामद किए गांजे की कीमत 01 करोड़20 लाख के लगभग आंकी गई है, वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पटना टीम ने भीमनगर पहुँच कर मामले को अपने हाथ में लिया। सशस्त्र सीमा बल 45 वीं बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व सूचना के आधार पर उन्होंने डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दस्ते को तैयार किया और उसे इस मिशन पर लगा दिया,जिसके बाद टीम ने सफलतापूर्वक काम किया और इतनी बड़ी बरामदगी सुनिश्चित हो पाई। भारत नेपाल सीमा से जुड़े इस क्षेत्र में आज तक इतनी बड़ी बरामदगी का यह पहला मामला है।