बैतूल के पत्रकार को झूठे मामले में फंसाने की साजिश, गृह मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

2022-12-19 6

बैतूल जिले में रसूखदारों के खिलाफ खबरें लिखना पत्रकारों पर भारी पड़ रहा है। पुलिस अधिकारियों की मदद से पत्रकारों पर झूठी शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। ये आरोप गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपने आए बैतूल के पत्रकारों ने लगाए। दैनिक अखबार सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी के खिलाफ 29 अक्टूबर 2022 को एक महिला ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम की जांच में पंकज सोनी को क्लीन चिट मिल गई है। पत्रकारों ने गृह मंत्री से मांग की हैं कि साजिश रचने वाले रसूखदारों और घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही गंज और कोतवाली थाना टीआई को हटाने की भी मांग की है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Videos similaires