जब जंगल से भटक कर घर में जा घुसा चीतल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
2022-12-19
220
जंगल में उछल-कूद करने वाला चीतल अगर घर में घुस आए तो आप सोच सकते हैं कि वो घर की क्या हालत करेगा। ऐसा ही एक वीडियो शहडोल जिले से सामने आया है जहां बुढ़ार वन परिक्षेत्र में आने वाले अमलाई टिकुरी टोला में सामने आया है।