कुछ ही दिनों में पवित्र पौष मास प्रारम्भ हो जाएगा। इस मास में साल 2022 का अंतिम एकादशी व्रत रखा जाएगा, जिसे सफला एकादशी व्रत के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने से और उपवास रखने से नाम के अनुरूप सभी कार्य सफल हो जाते हैं और भगवान विष्णु की कृपा अपने भक्तों पर हर समय बनी रहती है। यह व्रत पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानि 19 दिसंबर 2022के दिन रखा जाएगा। बता दें कि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय है, इसलिए इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। साथ ही इस दिन व्यक्ति को कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। व्यक्ति अगर व्रत नहीं भी रख रहा है तब भी उसे एकादशी तिथि के सन्दर्भ में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं
In a few days the holy month of Paush will begin. In this month, the last Ekadashi fast of the year 2022 will be observed, which is known as Saphala Ekadashi fast. It is believed that by worshiping and fasting on the day of Safla Ekadashi, all the works according to the name become successful and Lord Vishnu's grace remains on his devotees all the time. This fast will be observed on Ekadashi date of Krishna Paksha of Paush month i.e. 19 December 2022. Tell that Ekadashi date is most dear to Lord Vishnu, hence the importance of this fast increases even more. Also, on this day it is necessary for a person to follow some rules. Even if a person is not observing a fast, he must keep some things in mind regarding Ekadashi Tithi. let's know
#SaphalaEkadashi2022