‘पठान’ फिल्म विवाद : अलिखेश यादव ने किया ट्वीट- हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है
2022-12-17 19
अखिलेश यादव ने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो को शेयर किया और लिखा, “दिल हमारा तो भई मोहब्बत से गुलज़ार है”। वीडियो में अखिलेश यादव खजांची के साथ हैं। खंजाची वह लड़का है जो 2016 नोटबंदी के दौरान लाइन में पैदा हुआ था। अखिलेश ने उसे गोद ले रखा है।