Muzaffarnagar: डीएम के सामने जानसठ तहसील के ग्रामीण ने की आत्मदाह की कोशिश

2022-12-17 43

तहसील के गांव पुटठी इब्राहिमपुर निवासी ओमपाल पुत्र हरफूल अपनी मांगों पूरा कराने को तीन बार लखनऊ में मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंच कर शिकायत कर चुके हैं। उनकी समस्या है कि टिकोला शुगर मिल की जमीन की पैमाइश कराई जाए। ग्राम सभा की भूमि की डेढ़ सौ बीघा जमीन की पैमाइश कराई जाए। वही शिकायतकर्ता ग्रामीण के नाम एक पट्टे की भूमि भी है