VARANASI: ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में यूपी का दबदबा,आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर ने किया उद्घाटन

2022-12-16 119

बीएचयू एंफीथिएटर मैदान के इनडोर हॉल में आयोजित दो दिवसीय सातवीं मामा ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स (मामा) के तत्वावधान में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर और कैडेट के खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ।