J&K : Rajouri में आतंकियों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत, लोगों ने हाईवे जाम कर किया विरोध

2022-12-16 50

जम्मू संभाग के जिला राजोरी में तड़के सुबह दो स्थानीय नागरिकों की मौत होने की खबर है। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। मौत की खबर का पता चलते ही स्थानीय लोग जम्मू-राजोरी हाईवे पर निकल आए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पुलिस, सुरक्षाबल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

#jammunews #fireinrajouri #indianarmy