9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang Sector) सेक्टर में LAC पर भारत और चीन के जवानों की झड़प (LAC face-off in Tawang) पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने (Chief Minister Pema Khandu) भारतीय सेना (Indian Army) की तारीफ की है। खांडू ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय सेना की तैनाती ने हैरत में डाल दिया।
#tawang #pemakhandu #indianarmy #nehru