Bagpath: रंछाड़ गांव के जंगल से रेसक्यू किया गया तेंदुआ,बड़कला रेंज में छोड़ा गया

2022-12-15 25

रंछाड़ गांव के जंगल से रेसक्यू किएं गए तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने शिवालिक वन प्रभाग की बड़कला रेंज में सकुशल छोड़ दिया है। तेंदुए को छोड़ने से पहले संतनगर नर्सरी पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई थी। उधर तेंदुए को सकुशल छोड़ने पर वन विभाग की टीम ने खुशी जताई और एक-दूसरे को बधाईयां दी।

Videos similaires