तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को आर्थिक संकेतकों और अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा- अब असली पप्पू कौन है? लोकसभा में 2022-23 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच और 2019-20 के लिए अनुदान की अतिरिक्त मांगों पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा,‘किसी को नीचा दिखाने के लिए पप्पू शब्दावली का इस्तेमाल किया गया. आंकड़ों के जरिये पता चलता है कि असली पप्पू कौन है?
#MahuaMoitra #NirmalaSitharaman #MamataBanerjee #Sansad #BJP #TMC #Inflation #Parliament #WinterSession #TrinamoolCongress #Pappu #HWNews