एंकर - शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां दिन की शुरुआत चाय से न होती हो। फिर भले ही वो दूध वाली चाय हो, ब्लैक टी हो, ग्रीन टी हो या फिर कोई और चाय ही क्यों न हो। वैसे बहुत लोग चाय के शौकीन होते ही हैं। लेकिन अगर आप किसी वजह से चाय न पीते हों तो हम आपकों भोपाल की पहचान बन चुकी खास तरह की चाय के बारे में बताने वाले हैं। जिसे देखकर आप भी एक चुस्की तो लेना ही चाहेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों, तो आपको बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस है। और इसी चाय दिवस पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट....