Loksabha में Economy पर TMC सांसद Mahua Moitra का दमदार भाषण, सरकार से पूछा 'असली पप्‍पू कौन है'

2022-12-15 2

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है...लेकिन अब उन्होंने ऐसा क्या कह दिया ?...13 दिसंबर यानी मंगलवार को जब बहस शुरू हुई और महुआ मोइत्रा की बारी आई तो उन्होंने शुरुआत में ही कह डाला... "पंगा मत लेना"...लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों कहा ? करीब 8 मिनट की स्पीच में उन्होंने इकोनॉमिक आंकड़े गिनाते हुए कहा कि सरकार हमें 10 महीने झूठ दिखाती है..आंकड़े बताते हैं कि असली पप्पू कौन है?
#TMC #mahuamoitra #westbengal #loksabha #nirmlasitaraman