Rishab Pant Break MS Dhoni's Record in Test.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत शानदार लय में नजर आए. वह अच्छे टच में दिख रहे थे. उन्होंने मैच में 45 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे. लेकिन सिर्फ 4 रनों से वह अपने अर्धशतक से चूक गए. मैच में दो छक्के लगाते ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने 54 पारियों में ये कारनामा किया है. जबकि रोहित शर्मा ने 51 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. धोनी को टेस्ट क्रिकेट में 50 लगाने के लिए 92 पारियां खेलनी पड़ी थीं.
rishabh pant,rishabh pant record,rishabh pant to break dhoni record,rishabh pant created new world record,rishabh pant batting,rishab pant make new record,rishabh pant records,rishabh pant three records,rishabh pant creates shameful record,india creates brand new record in test cricket,rishabh pant make a world record,rishabh pant records in sri lanka 2nd test,rishabh pant news,urvashi rautela rishabh pant,rishabh pant breaks dhoni record
#rishabpant
#msdhoni
#teamindia
#indvsban