छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में घाघरा बैरियर के पास एक ढाबे के सामने खड़ी स्कूटी में एक 8 फिट लंबा अजगर छिपकर बैठा था। जिसे निकालने के लिए लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए गाड़ी के पूरे पार्ट्स खोलने पड़े। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो भी मौजूद थे।
#Chhattisgarh #viral-video #Python #Manendragarh #pythonrescue #MLA