India-China Border Dispute: Twang में तनाव के बीच Indian Army ने China को लाया बैकफुट पर

2022-12-14 7

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों के हाथों मुंह की खाने के बाद चीन की नेवी को भी जोरदार झटका दिया गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले चीनी वैज्ञानिक अनुसंधान पोत युआन वांग-5 को इस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया है।

#InidavsChina #yuanwang5 #indiannavy #Indianarmy #indiachinadispute