सालपुरा-छाबड़ा गुगोर लाइन पर अब 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन

2022-12-13 1

कोटा. कोटा मंडल के सालपुरा से छाबड़ा गुगोर मार्ग पर अब ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार स दौड़ सकेगी। इस डबल लाइन रेलमार्ग का सोमवार को रेल सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में सफल ट्रायल किया गया।