Mathura: जूतों के चक्कर में CM Yogi के काफिले से बिछुड़ गए विधायक, गले में माला डाल सड़को पर दौड़े
2022-12-13 119
मथुरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के बाद बीएन पौद्दार कालेज में सभा स्थल जाने के लिए निकले, तो बलदेव विधायक बिछुड़ गए।