MHTR : बाघ की घर वापसी, सप्ताह भर में दो बार कर ली चंबल पार, अपने घर आकर हुआ मस्त

2022-12-13 21

MHTR : कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का बाघ एमटी-5 सोमवार को फिर अपने क्षेत्र में पहुंच गया। बाघ को गत माह सेलजर क्षेत्र में छोड़ा गया था। यह बाघ चंबल को पार कर सेल्जर क्षेत्र से जवाहर सागर क्षेत्र में पहुंच गया था। सप्ताह भर पहले जवाहर सागर रेंज में धनेश्वर क्षेत्र मे